
सागर के गोपालगंज थाना क्षेत्र में युवती की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। युवती के परिवार वालों ने थाने पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत पर पुलिस ने जांच करते हुए प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।
पुलिस के अनुसार, गोपालगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती के पिता ने थाने में शिकायती आवेदन दिया था। जिसमें उन्होंने बताया कि बेटी पुणे में पढ़ाई कर रही थी। तीन साल पहले उसका आदर्श तिवारी नाम के युवक से परिचय हुआ, जिसे वह भाई मानती थी। लेकिन आदर्श ने बेटी को बहला-फुसलाकर उसकी कुछ आपत्तिजनक फोटो खींच ली।
आदर्श फोन लगाकर बेटी से अश्लील बातें करने लगा। वह फोन काटती या बात करने से मना करती तो वह फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। आरोपी की ब्लैकमेलिंग से बेटी बीमार रहने लगी और डिप्रेशन में चली गई। बेटी के बीमार रहने पर उसे पुणे से सागर बुला लिया, इलाज कराया। इसी बीच आदर्श ने बेटी के नाम की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बना ली। जिस पर वह आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा।
मामले की जानकारी लगते ही आदर्श के घर जाकर उसे डांटा और परिवार को बताया। उन्होंने उसके मोबाइल और लैपटॉप का डेटा डिलीट करा दिया।
दूसरे नंबर से डेटा रिकवर कर लिया
शिकायत में बताया गया कि डेटा डिलीट करने के बाद आदर्श ने अपनी मेल आईडी और पुराने मोबाइल से डेटा रिकवर कर लिया। हालही में 3 मार्च को बेटी के दोस्तों ने बताया कि बेटी के नाम की इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई गई है। उस पर आपत्तिजनक फोटो डालकर लगातार लोगों को रिक्वेस्ट भेजी जा रही है।
मामले की जानकारी मिलते ही थाने में शिकायत की। आदर्श जुलाई 2024 से लगातार बेटी को मानसिक प्रताड़ित कर रहा है। मामले में शिकायत की जांच करते हुए पुलिस ने आईडी एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।