
सागर के युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के मौके देने के लिए 24 मार्च को मेगा जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा। यह मेला प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाविद्यालय मकरोनिया में सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
इसका आयोजन तकनीकी शिक्षा कौशल विकास, रोजगार विभाग और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के सहयोग से किया जा रहा है।
18 से 40 साल के युवा ले सकेंगे हिस्सा
आयोजित मेगा जॉब फेयर (रोजगार मेला) और अप्रेंटिसशिप मेला के माध्यम से कंपनियों के प्रतिनिधि अलग-अलग पदों के लिए साक्षात्कार कर युवाओं का चयन करेंगे। मेगा जॉब फेयर में आवेदन करने वाले आवेदकों की आयु 18 से 40 साल होना चाहिए। आवेदक हाईस्कूल, हायर सेकंडरी, स्नातक, आईटीआई, पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, बीटेक उत्तीर्ण होना चाहिए।
रोजगार मेले में ये कंपनियां होंगी शामिल
मेगा जॉब फेयर में गोल्डन फार्मर आग्रेनिक एग्रीकल्चर सागर, पुखराज हेल्थ केयर सागर, ग्रेनुअल आग्रेनिक एग्रीकल्चर प्रालि सागर, ग्रेट आग्रेनिक डायमंड प्रालि सागर, टीवीएस सप्लाई चेन सेल्शून प्रालि, वेलस्पन लिंबिग लिमिटेड अंजर गुजरात, एलआईसी भगवान गंज सागर, मदरसन अहमदाबाद, एमआरएफ बडोदरा, टूव्र टर्मिनेशन इंदौर पीथमपुर, आईसर पीथमपुर, जय अनद्य गायत्री प्रालि सागर, ओमकार मैन पावर सॉल्यूशन गुजरात, सियाराम एग्रीकल्चर डायमंड, चेकमेट सर्विस प्रालि, शिव शक्ति एग्रीटेक प्रालि जबलपुर, माय लाइफ स्टाइल मार्केटिंग ग्लोबल प्रालि सागर, आमदानी प्रालि, ट्रेंड इलेक्ट्रिक प्रालि, अरविन्द प्रालि गुजरात, संजीव ऑटो प्रालि महाराष्ट्र, सुदर्शन केमिकल इंडस्ट्रीज महाराष्ट्र, जीएसएस आई एफ एम एस प्रालि, डीएमसीएफएस प्रालि पुणे, महले इंजन कंपोनेंट्स प्रालि पीथमपुर, मीता इंडिया प्रालि देवास, अवेक्ट एल एण्ड टी प्रालि, धूत ट्रांसमिशन प्रालि पीथमपुर, बालाजी स्टेरॉयड्स एण्ड हार्मोन्स प्रालि पीथमपुर, एसपीएम ऑटो कंपोनेंट्स सिस्टम पीथमपुर, स्किल विजन ऑर्गनाइजेशन आदि कंपनियां शामिल होंगी।