
पन्ना जिले के शाहनगर थाने में पदस्थ एएसआई अवध राज उईके को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल,15 मार्च की रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहनगर का सफाई कर्मचारी ऋषभ वाल्मीकि बीएमओ के कहने पर सर्प दंश के मामले की रिपोर्ट लिखवाने थाने गया था।
कर्मचारी का आरोप है कि नाइट ड्यूटी पर तैनात एएसआई अवध राज सिंह शराब के नशे में थे। उन्होंने बिना पूछे कुर्सी पर बैठने को लेकर गाली-गलौज की। इसके बाद मारपीट भी की।
अगली सुबह पीड़ित ने थाना प्रभारी मनोज यादव को इस घटना की जानकारी दी। फिर एसपी कार्यालय में शिकायती आवेदन दिया। मामले की जांच के बाद एसपी साईं कृष्ण एस थोटा ने गुरुवार को एएसआई को सस्पेंड करने का आदेश जारी किया।
पवई एसडीओपी राजेन्द्र मोहन ने पुष्टि की कि अस्पताल कर्मचारी की शिकायत के आधार पर एएसआई के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

सफाई कर्मचारी ऋषभ वाल्मीकि