
दमोह में वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के नौरादेही अभ्यारण्य की बाघिन एन6 अपने घर वापस लौट आई है। बाघिन 10 मार्च को अपना क्षेत्र छोड़कर तेंदूखेड़ा ब्लॉक के जंगल में चली गई थी। वहां उसने 13 दिन तक डेरा जमाए रखा। इस दौरान जंगली मार्ग से ग्रामीणों का आवागमन बंद रहा। रविवार शाम बाघिन की लोकेशन झापन रेंज के कूदपुरा के जंगलों में दर्ज की गई। अब वह अभ्यारण्य की सीमा में वापस आ गई है। वन विभाग की टीम बाघिन की निगरानी कर रही है। वन विभाग का अनुमान है कि बाघिन अब उसी स्थान की ओर जाएगी, जहां उसे नौरादेही अभ्यारण्य में छोड़ा गया था। गौरतलब है कि इस बाघिन को सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिजर्व से लाकर यहां छोड़ा गया था। एक महीने तक वह उसी स्थान पर रही। फिर वह दमोह जिले के जंगलों में चली गई थी।
तेंदूखेड़ा उपवन मंडल अधिकारी प्रतीक दुबे के अनुसार, बाघिन अब दमोह जिले की सीमा से वापस लौट गई है। उसके वापस लौटने से ग्रामीणों का आवागमन भी पुनः शुरू हो गया है।