
सागर के मालथौन थाना क्षेत्र के ग्राम बरोदियाकलां के पास मंगलवार को नेशनल हाईवे-44 पर तेज रफ्तार कंटेनर ने 9 वर्षीय बालिका को रौंद दिया। दुर्घटना में बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। घटना देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हुई। पुलिस पहुंची, जहां घटना को लेकर परिजन और परिचितों ने विरोध जताया। हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद लोग मान गए। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
जानकारी के अनुसार, शिवांगी लोधी (9) साल निवासी बरोदिया कलां गंभीरिया रोड से होकर अपने घर जा रही थी। तभी सड़क पर पार करते समय कंटेनर ने शिवांगी को टक्कर मार दी। टक्कर में वह सड़क पर जा गिरी। इसके बाद कंटेनर रौंदते हुए निकल गया।
कंटेनर ड्राइवर मौके से भाग गया
घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लेकिन कंटेनर ड्राइवर वाहन लेकर तेज रफ्तार में घटनास्थल से भाग गया। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही पुलिस बल पहुंचा। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
इसी दौरान घटना के विरोध में लोगों ने हंगामा शुरू किया। पुलिस ने समझाइश देकर लोगों को शांत कराया। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। दुर्घटना कर भागे कंटेनर की तलाश की जा रही है।
