
बीना के नई बस्ती मुक्तिधाम में स्थापित भगवान शिव की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने खंडित कर दिया है। मुक्तिधाम की सुरक्षा और देखभाल के लिए नियुक्त चौकीदार कालू वाल्मीकि से भी मारपीट की गई है।
कालू वाल्मीकि ने बताया कि मुक्तिधाम में रात के समय शराबखोरी होती है। असामाजिक तत्व यहां आकर रोज विवाद करते हैं। शराब पीने से रोकने पर वे मारपीट पर उतर आते हैं। इसी क्रम में राजेश नामक व्यक्ति ने चौकीदार के साथ मारपीट की और शिव प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया।
थाना प्रभारी अनूप यादव का कहना है कि उन्हें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इसी तरह की समस्या इटावा स्थित मुक्तिधाम में भी सामने आ रही है। वहां भी रात के समय शराबी पहुंचते हैं। वे मुक्तिधाम में लगे ट्री गार्ड और अन्य सामान चोरी कर ले जाते हैं।