
छतरपुर के पनोता गांव में पुराने विवाद का बदला लेने के लिए एक युवक को 3 लोगों ने बुरी तरह पीटा। घटना ईसानगर थाना क्षेत्र में बुधवार रात को हुई।
पीड़ित अभिषेक खरे (35) को गांव के भानू पंडित ने अपने घर बुलाया। जैसे ही अभिषेक वहां पहुंचा, भानू और उसके दो साथियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घायल अभिषेक को उसके भाई ने प्राइवेट वाहन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पांच साल पहले हुआ था विवाद
पीड़ित अभिषेक ने बताया कि पांच साल पहले भानू पंडित के साथ उसका विवाद हुआ था। भानू के गाली देने पर अभिषेक ने उसे पीट दिया था। बाद में दोनों में समझौता हो गया था। इसी पुरानी रंजिश के चलते भानू ने मारपीट की।
टीआई बोले- अब तक नहीं मिली शिकायत
ईसानगर टीआई शैलेंद्र सक्सेना का कहना है कि अभी तक पीड़ित की ओर से कोई शिकायत नहीं मिली है। वे मामले की जानकारी ले रहे हैं।