
बल्देवगढ़ जनपद के बार गांव में गुरुवार को 5 नाबालिग बेटियों की मदद के लिए कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष विवेक चतुर्वेदी ने मुलाकात की हैं। उन्होंने बच्चियों को राशन सामग्री और कपड़े भेंट किए। दरअसल, डेढ़ साल पहले पिता राजू अहिरवार की मौत हो गई थी।
10 महीने पहले बीमारी से परेशान मां ने भी दम तोड़ दिया। अब 5 बहनें अनाथ हैं। यहां तक कि गांव में कोई करीबी रिश्तेदार नहीं है। सबसे बड़ी बेटी गुड्डी अहिरवार और पड़ोसी मिलकर बहनों की देखभाल कर रहे हैं।
कोऑपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष चतुर्वेदी ने कलेक्टर विवेक कुमार श्रोतिय से फोन पर चर्चा की। कलेक्टर श्रोतिय के निर्देश पर महिला और बाल विकास विभाग एक्टिव हुआ। परियोजना अधिकारी महेश कुमार दोहरे ने बच्चियों से मिलकर जानकारी जुटाई।
कार्यक्रम अधिकारी ऋजुता चौहान के अनुसार, कलेक्टर विवेक की अनुमति से बच्चियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना के तहत प्रति माह 4 हजार की सहायता राशि मिलेगी। बालिग होने तक सरकार उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और भोजन की जिम्मेदारी उठाएगी।
बच्चियों के पास कोई दस्तावेज नहीं हैं। उनके जन्म प्रमाण-पत्र और आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इससे उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।