
बीना के खिमलासा थाना क्षेत्र में मोहली खुर्द निवासी पिता-पुत्र रिश्तेदार की तेरहवीं से लौट रहे थे। माला सुनेटी गांव के पास एक अज्ञात चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
45 वर्षीय सरमन और उनके 20 वर्षीय बेटे सौरभ घायल हो गए। टक्कर से दोनों बाइक से दूर जा गिरे। राहगीरों ने तत्काल डायल 100 को सूचना दी।
पुलिस ने घायलों को बीना के सिविल अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर नारायण यादव ने प्राथमिक उपचार किया। दोनों के पैरों में फ्रैक्चर की वजह से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सागर रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।