
पन्ना पुलिस ने साइबर ठगी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गरीब ग्रामीणों को लालच देकर उनके नाम पर बैंक खाते खुलवाते थे। वे उनके आधार कार्ड और एटीएम अपने पास रख लेते थे।
मामला तब सामने आया जब राजीलाल गौड़ ने शिकायत दर्ज कराई। जांच में पता चला कि आरोपियों ने बृजपुर थाना क्षेत्र में कई लोगों के नाम पर खाते खुलवाए थे। बीरन गौड़ के नाम पर 6, सुरोमन गौड़ के नाम पर 3 और अन्य कई लोगों के नाम पर भी खाते खोले गए थे।
राजस्थान के दो आरोपी बस स्टैंड पकड़ाए
पुलिस ने राजस्थान के दो आरोपियों को पन्ना बस स्टैंड से गिरफ्तार किया। इनमें अरबाज खान और असगर खान उर्फ राजू शामिल हैं। तीसरे आरोपी अय्यूब खान उर्फ अय्यान को अजमेर-ब्यावर हाइवे से पकड़ा गया।
एसपी ने बताया कि आरोपियों ने 40 बैंक खातों में करीब 2 करोड़ रुपए का लेनदेन किया। वे साइबर अपराध के जरिए ठगी करते थे। आरोपी सेक्सटॉर्शन, फर्जी लिंक भेजकर धोखाधड़ी और OLX-फेसबुक पर सस्ते सामान का झांसा देकर लोगों को ठगते थे। पुलिस को आशंका है कि आरोपियों के खिलाफ कई राज्यों में मामले दर्ज हो सकते हैं।