
छतरपुर के बमीठा थाना क्षेत्र में एक निर्माण कंपनी की लापरवाही से 7 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। पन्ना-छतरपुर हाईवे पर सड़क निर्माण के लिए कंपनी ने मिट्टी खोदकर गड्ढा बना दिया था। बारिश के कारण गड्ढे में पानी भर गया था।
शिवराजपुर गांव की रहने वाली सान्वी पिता रामगोपाल प्रजापति कक्षा 3 की छात्रा थी। शुक्रवार सुबह जब उसके परिजन खेत में फसल काट रहे थे, वो पास में खेल रही थी। इसी दौरान बच्ची पानी से भरे गड्ढे में गिर गई।
पिता रामगोपाल ने बताया
बच्ची का खेलते समय पैर फिसल गया, जिससे वो गड्ढे में गिर गई। साथ खेल रहे बच्चों ने उन्हें घटना की जानकारी दी। परिजनों ने तुरंत सान्वी को गड्ढे से निकाला और चंद्रनगर उपस्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद सान्वी को मृत घोषित कर दिया।
बमीठा टीआई आशुतोष श्रोतिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

मृतक बच्ची उम्र 7 साल