
मध्य प्रदेश के हीरों की नगरी पन्ना में जल्द ही डायमंड पार्क का निर्माण शुरू होगा। खजुराहो के सांसद वी.डी. शर्मा के प्रयासों से इस परियोजना के लिए 12.65 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हो गई है। पार्क के लिए जनकपुर में 11 हेक्टेयर भूमि आरक्षित की जा चुकी है।
यह प्रोजेक्ट पन्ना के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित था। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले इसकी घोषणा की थी। एमएसएमई विभाग से पार्क की स्थापना की सैद्धांतिक स्वीकृति पहले ही मिल चुकी है। स्वीकृत राशि से कई बुनियादी सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। इनमें बिटूमन रोड, आरसीसी नाली, ह्यूम पाइप कल्वर्ट, विद्युतीकरण और जल प्रदाय लाइन शामिल हैं। साथ ही वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम और साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे। डायमंड पार्क स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित करेगा। देशी-विदेशी पर्यटकों को यहां हीरों से जुड़ी विस्तृत जानकारी मिल सकेगी। पिछले 20 वर्षों से हीरा कारोबारी और स्थानीय निवासी इस पार्क की मांग कर रहे थे।
सांसद वी.डी. शर्मा ने इस परियोजना के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और एमएसएमई मंत्री चैतन्य कुमार कश्यप का आभार व्यक्त किया है। स्थानीय व्यापारियों ने भी इस निर्णय का स्वागत किया है।