
सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गढेलू खुर्द में शराब पीकर मंदिर में बैठने के लिए मना करने की बात पर हुई विवाद में मारपीट कर टपरियों (घर) में आग लगाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है।
पुलिस के अनुसार, 16 मार्च को फरियादी मारवाडी पिता सीताराम आदिवासी कुचबंदिया उम्र 20 साल निवासी गढेलू खुर्द ने थाने में शिकायत की थी। बताया कि रात करीब 8.30 बजे मजदूरी करके घर आया था। बाजू में बने ठाकुर बाबा मंदिर में सफाई करने के लिए गया था, जहां अभय अहिरवार शराब पीकर बैठा था। मैंने उसे शराब पीकर मंदिर में बैठने के लिए मना किया तो वह गालीगलौज करने लगा। गालियां देने से मना किया तो झूमाझटकी करने लगा। तभी उसके घर के टीकाराम अहिरवार, हुकुम अहिरवार, रामकेश बंसल आ गए।
उन्होंने लात-घूंसों और डंडों से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में सिर, गर्दन समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आईं। विवाद होते देख परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और बीचबचाव किया। इसी दौरान आरोपियों ने डंडों में कपड़ा बांधकर टपरियों में आग लगा दी। आग लगने से घर में रखा सामान जल गया। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया।
वारदात में उपयोग किए डंडे जब्त
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई। टीम ने आरोपियों की तलाश में गांव समेत आसपास के क्षेत्रों में दबिश दी। लेकिन वह भाग गए। इसी बीच पुलिस को आरोपियों की लोकेशन गांव के पास मिली। लोकेशन मिलते ही पुलिस टीम ने गांव पहुंचकर दबिश दी और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि कार्रवाई करते हुए आरोपी अभय पिता हुकुम अहिरवार उम्र 22 साल, टीकराम पिता चिन्तामन अहिरवार उम्र 27 साल, हुकुम पिता कलू अहिरवार उम्र 44 साल और रामकेश पिता दशरथ बंसल उम्र 34 साल सभी निवासी गढेलू खुर्द खुरई रोड को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया है। उनके कब्जे से वारदात में उपयोग किए गए डंडे बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी अभय के खिलाफ पहले से दो अपराध दर्ज हैं।