एंकर/ एमपी के दमोह से बड़ी खबर है जहां देर रात एक बड़ा घटनाक्रम सामने आया है जब जिले के कलेक्टर ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बीते शनिवार 3 तारीख की रात दमोह पुलिस कोतवाली में भड़काऊ भाषण ओर आपत्तिजनक नारे लगाने के आरोपी अकरम राईन के खिलाफ एन एस ए यानी नेशनल सिक्योरटी एक्ट लगाये जाने की मंजूरी दे दी है। देर रात दमोह के एसपी सुनील तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। दरअसल 3 तारीख शनिवार की रात दमोह पुलिस कोतवाली में वर्ग विशेष के लोगो ने एक टेलर और मस्जिद के हाफिज के साथ हुई बदलूकी और मारपीट की घटना के बाद पुलिस थाने में हंगामा किया था। इस दौरान अकरम राईन नाम के युवक ने सैकड़ो की संख्या में मौज़ूद लोगो और पुलिस के आला अधिकारियों की उपस्थिति में आपत्ति जनक भाषण दिया जिसके बाद पुलिस औऱ लोगो मे भी झड़प हुई। पुलिस ने रविवार 4 फरवरी को इस मामले में 40 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया था सोमवार 5 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए तो दमोह कलेक्टर ने मजिस्ट्रियल इन्क्वायरी के आर्डर किये थे।।पुलिस ने सोमवार को आपत्तिजनक बयान देने वाले अकरम के साथ दो और लोगो जीशान पठान और मुबीन कुरेशी को गिरफ्तार किया और कोर्ट में पेश किया जहां से तीनों जेल चले गए। वहीं पुलिस ने दमोह कलेक्टर को अकरम राइन के खिलाफ रासुका यानी एन एस ए लगाये जाने की सिफारिश की जिसके बाद दमोह के कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने एनएसए की मंजूरी दे दी है। फिलहाल अकरम दमोह जेल में है और अब उस पर एनएसए की कार्यवाही हुई है।
बाईट- सुनील तिवारी ( एसपी दमोह)
दमोह से शुभम अवस्थी