
दमोह के मिशन अस्पताल में 7 मरीजों की मौत के मामले में आरोपी डॉक्टर की पुलिस रिमांड रविवार को पूरी हो गई है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर नरेंद्र यादव उर्फ एनजॉन केम को न्यायालय में पेश करेगी।
डॉक्टर ने सभी आरोप खारिज किए
आरोपी के वकील सचिन नायक भोपाल से दमोह पहुंच गए हैं। वे अपने पक्षकार की जमानत याचिका दाखिल करेंगे। वकील नायक का कहना है कि उनके पक्षकार ने सभी आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि दस्तावेजों की जांच के बाद ही असली या फर्जी होने का पता चल पाएगा। वकील कोर्ट से आरोपी की रिमांड न देने और जमानत देने की मांग करेंगे।
गिरफ्तारी के तीन घंटे पहले से थे वकील के संपर्क में
आरोपी डॉक्टर के अधिवक्ता ने यह भी बताया है कि गिरफ्तारी से पहले वह डॉक्टर के संपर्क में थे। जैसे ही मीडिया में खबरें शुरू हुई डॉक्टर ने मुझे अप्रोच किया और अपनी अग्रिम जमानत की भी बात की। गिरफ्तारी के 3 घंटे पहले तक मेरी डॉक्टर से बात हो रही थी। उसके बाद उनके सर्वेंट ने मुझे सूचना दी कि डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
दमोह एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी ने बताया
आरोपी डॉक्टर का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए पीएचक्यू से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलने पर वे कोर्ट से लॉयल्टी टेस्ट कराने की मांग करेंगे। इससे केस की जांच को सही दिशा मिल सकेगी।