
दमोह जिले की देहात थाना पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। सागर नाका रेलवे ओवरब्रिज के पास छह आरोपियों से दो माउजर, एक 12 बोर कट्टा, कारतूस और चाकू जब्त कर अवैध हथियार बनाने की सामग्री भी बरामद की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला पंजीबद्ध किया गया। रविवार की शाम एएसपी संदीप मिश्रा ने मामले का खुलासा किया।
पुलिस ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि सागर नाका ओवरब्रिज के पास पप्पू पटेल के घर के पास आरोपी अवैध रूप से कट्टा व कारतूस लिए हुए हैं। सूचना मिलते पर तत्काल ही पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई। जहां पर आरोपियों के कब्जे से कट्टा, माउजर, कारतूस व हथियार बनाने की सामग्री जब्त की गई।
आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पकड़े गए आरोपियों में राजा उर्फ बल्लम पिता स्वर्गीय कडोरी अहिरवाल 19 निवासी खजरी मोहल्ला सिविल वार्ड नं 10 दमोह, राम सिंह पिता कालूराम बाल्मीकी 19 निवासी चैनपुरा बजरिया वार्ड नं 6 दमोह, संदीप उर्फ सुदामा पिता स्व रामदास पटेल 36 निवासी मुश्कीबाबा मागंज वार्ड नं 4 दमोह, पवन पिता हरप्रसाद अहिरवाल 24 वर्ष निवासी ग्राम हिरदेपुर थाना दमोह देहात, सोनू उर्फ सोमनाथ पिता शेखर राठौर 19 साल निवासी ग्राम खिरिया मडला एवं शशांक उर्फ मनू पिता रामेश्वर शुक्ला 19 निवासी इंदिरा कालोनी दमोह शामिल हैं।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी रचना मिश्रा, चौकी प्रभारी सागर नाका रमाशंकर मिश्रा सहित पूरी टीम का सहयोग रहा। बता दें कि दमोह जिले में अवैध हथियार बेचने और खरीदने के साथ इन हथियारों को बनाने का काम तेजी से चल रहा है। यदि पिछले एक साल की बात की जाए तो पुलिस ने काफी बड़ी मात्रा में अवैध हथियार पकड़े हैं। साथ ही उन फैक्ट्रियों पर भी छापा मारा, जहां इन्हें बनाने का काम होता है। लेकिन आरोपी इसके बाद भी चोरी छिपे अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त करते हैं।