
छतरपुर के हरपालपुर में रविवार रात प्रशासन ने बिना अनुमति स्थापित की गई अंबेडकर की मूर्ति हटा दी। इससे नाराज बहुजन समाज और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बाबा साहेब की जयंती नहीं मनाई। कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर धरने की चेतावनी दी है।
दरअसल रविवार दोपहर करीब 2 बजे बहुजन समाज और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने स्थित पार्क में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर दी थी। पूर्व जनपद सदस्य गीता अहिरवार के नेतृत्व में करीब दो सौ महिला-पुरुष इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यकर्ता मूर्ति हटाने को नहीं हुए तैयार
करणी सेना और बजरंग दल की सूचना पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। तहसीलदार रंजना यादव, नगर परिषद सीएमओ महादेव अवस्थी और नगर निरीक्षक पुष्पक शर्मा ने बिना अनुमति मूर्ति स्थापना पर आपत्ति जताई। बसपा जिलाध्यक्ष डीडी अहिरवार, पूर्व जिला अध्यक्ष केडी अहिरवार, अजाक्स छतरपुर और भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष गजेंद्र अहिरवार मूर्ति हटाने को तैयार नहीं हुए।
नाराज लोगों ने बाबा साहेब की जयंती नहीं मनाई
एसडीएम और नौगांव एसडीओपी अमित मिश्रा भी मौके पर पहुंचे। भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल वर्मा ने जयंती मनाने के लिए एक दिन की मोहलत मांगी। लेकिन रविवार की देर रात प्रशासन ने मूर्ति हटवा दी। इस कार्रवाई से नाराज होकर समाज के लोगों ने सोमवार को बाबा साहेब की जयंती नहीं मनाई।
कलेक्ट्रेट के बाहर धरना-प्रदर्शन जारी
भीम आर्मी के पूर्व जिला अध्यक्ष गजेंद्र अहिरवार ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक कामाख्या प्रताप से संपर्क का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। बहुजन समाज और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं में प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर गुस्से में हैं। उन्होंने आने वाले दिनों में कलेक्ट्रेट के बाहर धरना-प्रदर्शन और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
बिना अनुमति की थी मूर्ति की स्थापना
हरपालपुर टीआई पुष्पक शर्मा ने बताया कि शनिवार को बिना अनुमति के कुछ लोगों ने थाने के सामने बाबा साहब की मूर्ति स्थापित की थी देर रात एसडीएम की समझइस के बाद मूर्ति को हटा दिया था मैं जरूरी काम से फील्ड में था। अभी कोई विवाद की स्थिति नहीं है मामला शांत है। पुलिस सभी लोगों पर नजर बनाए हुए हैं।
SDM बोले- राष्ट्र के गौरव की मूर्ति ऐसे स्थापित करना गलत
नौगांव एसडीएम जीएस पटेल ने बताया कि समाज के लोगों को समझाएं दी जा रही है कि बाबा साहब राष्ट्र के गौरव हैं। इस प्रकार से उनकी मूर्ति को स्थापित करना उचित नहीं है। नगर परिषद से इनका प्रस्ताव पास हो चुका है महिला कलेक्टर साहब से बात की है 2 महीने के अंदर प्रकिया फॉलो करके सम्मान बाबा साहब की मूर्ति स्थापित की जाएगी।
‘इन लोगों पर FIR होनी चाहिए’
वहीं पूर्व जिला मंत्री और भाजपा पूर्व पार्षद मातादीन अहिरवार ने कहा कि बिना परमिशन की मूर्ति स्थापित करना गलत है। उन्होंने कहा कि 70 प्रतिशत लोग उत्तरप्रदेश से हैं, मध्यप्रदेश के लोग यहां नजर नहीं आ रहे। जानबूझकर प्रोग्राम को विवादित बनाने के लिए षड्यंत्र रचा है। ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज होना चाहिए नियमानुसार कार्रवाई होनी चाहिए।
