
अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित शासकीय ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय, सोमनाथ पुरम रोड तिली में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। स्कूल में कक्षा7वीं, 8वीं, 9वीं और 11वीं में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं से आवेदन मांगे गए हैं।
प्राचार्य ने बताया कि आवेदन करने वाले अभ्यर्थी मध्यप्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए। साथ ही पिछली कक्षा में न्यूनतम बी ग्रेड या 60 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। कक्षा 11वीं में गणित, जीवविज्ञान और वाणिज्य संकाय में उपलब्ध रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
सामान्य, ओबीसी और एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को बीपीएल प्रमाण पत्र और राशन कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। इच्छुक विद्यार्थी निर्धारित मापदंडों के अनुसार 31 मई तक प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।