
पन्ना में गुरुवार सुबह बिजली खंभे पर जंपर सुधारने के लिए चढ़े युवक की करंट लगने से मौत हो गई। घटना अजयगढ़ थाना क्षेत्र के बीहर सरवरिया गांव की है।
मृतक की पहचान जितेंद्र पटेल (29) के रूप में हुई है। वह गांव में चक्की चलाने का काम करता था।
जय हिंद पटेल के अनुसार, लाइन खराब होने पर लाइनमैन प्रताप पटेल ने जितेंद्र से जंपर सुधारने को कहा। जितेंद्र ने लाइन बंद करने की बात कही, लेकिन लाइन चालू थी, जैसे ही उसने जंपर सुधारने के लिए हाथ बढ़ाया, करंट की चपेट में आ गया।
मृतक को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने लाइनमैन प्रताप पटेल पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
लाइनमैन प्रताप पटेल का कहना है कि उन्होंने जितेंद्र को बिजली सुधारने के लिए नहीं कहा था। उनका तर्क है कि अगर ऐसा होता तो वह दोपहर में काम करने को कहते। सुबह-सुबह नहीं।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले में सभी संबंधित लोगों के बयान लेकर विस्तृत जांच की जा रही है।