
जैतवारा थाना में हुए गोलीकांड के मामले में घायल प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग का इलाज रीवा के निजी अस्पताल में जारी है। शुक्रवार को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, आईजी गौरव राजपूत और डीआईजी राजेश सिंह ने अस्पताल पहुंचकर पुलिसकर्मी के स्वास्थ्य का जायजा लिया। डॉक्टरों के मुताबिक, उन्हें ठीक होने में अभी करीब 15 दिन का समय लग सकता है।
थाने के बैरक में गोली मारकर फरार हुआ आरोपी
घटना 28-29 अप्रैल की रात जैतवारा थाना परिसर के बैरक में हुई थी। प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग ड्यूटी के बाद भोजन कर रहे थे, इसी दौरान आरोपी अच्चू उर्फ आदर्श शर्मा ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गया। घायल अवस्था में उन्हें सतना जिला अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
थाना प्रभारी लाइन अटैच, आरोपी पर इनाम घोषित
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी आशुतोष गुप्ता ने जैतवारा थाना प्रभारी विजय सिंह को पुलिस लाइन अटैच कर दिया है। वहीं आरोपी अच्चू पर 30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस के मुताबिक, अच्चू पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में उस पर बाइक चोरी का केस भी दर्ज हुआ था।
उत्तर प्रदेश में भी तलाश जारी
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमाओं पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। कुल 12 पुलिस टीमें लगाई गई हैं। यूपी के मिर्जापुर जिले में भी दबिश दी जा रही है।