
सागर के मकरोनिया इलाके में स्थित सागरश्री रेसीडेंसी कॉलोनी में नवजात का शव मिला है। शव देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। आसपास के लोगों से मामले को लेकर पूछताछ की। लेकिन किसी ने कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस कॉलोनी के मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे सागरश्री रेसीडेंसी में एक श्वान नवजात के शव को मुंह में दबाकर पहुंच गया। जिसे देख कॉलोनी में हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। श्वान को भगाकर शव को सुरक्षित किया। शव कहां से आया, इस संबंध में पुलिस जांच कर रही है।
मकरोनिया थाना प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि कॉलोनी के लोगों का कहना है कि श्वान नवजात का शव लेकर आया था। शव देखकर लग रहा है कि वह न्यू बोर्न बेबी है। हाल ही में उसका जन्म हुआ है। लेकिन नवजात इस स्थिति में कैसे आया, इस संबंध में जांच की जा रही है। कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।