एंकर/ दमोह से बड़ी खबर है जहां दमोह जबलपुर स्टेट हाइवे पर लोगों ने जाम लगा रखा है और इस जाम में भाजपा के वरिष्ठ नेता विधायक और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव भी फसे हुए हैं और लोगो को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। दरअसल आज देर शाम जिले के जबेरा में मुकेश चक्रवर्ती नाम के युवक की मौत सन्देहास्पद परिस्थितियों में हुई है, मृतक के परिजनों का आरोप है कि मुकेश को शराब में ज़हर देकर मारा गया है उसका कुछ स्थानीय लोगो से पैसे के।लेनदेन का विवाद है। पीड़ित पक्ष जबेरा पुलिस थाने भी पहुंचा लेकिन पुलिस ने संतोषजनक कार्यवाही नही की जिस के बाद लोगो ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा लिया है। इस जाम की वजह से दोनो तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं वही जाम में पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव भी फसे हुए हैं।
दमोह से शुभम अवस्थी