
आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे पर शाजापुर से 28 किलोमीटर दूर मक्सी बायपास पर डंपर ने यात्री बस को टक्कर मार दी। इसके बाद बस 30 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस इंदौर से गुना जा रही थी।
हादसे में बस ड्राइवर गुलाब सिंह निवासी गुना, यात्री अमन चौरसिया (24) पिता विमल चौरसिया निवासी महू और डंपर चालक भेरूलाल निवासी बंजारी थाना अवंतीपुर बडोदिया की मौत हो गई। बस कमला ट्रेवल्स की बताई जा रही है।
एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने बताया कि हादसे में 18 यात्री घायल हुए हैं। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस और डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है। तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बस में 30 से 40 अधिक यात्री सवार थे
पुलिस के अनुसार यह हादसा रात करीब 2:30 बजे हुआ। बस इंदौर से गुना जा रही थी। मक्सी बायपास के सिरोलिया क्रॉसिंग पर ब्रिज के टर्निंग पॉइंट पर डंपर से टक्कर हो गई। बस में 30 से 40 अधिक यात्री सवार थे। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं।
तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ
बस ड्राइवर गुलाब सिंह के शव को क्रेन की मदद से निकाला गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बस से बाहर निकाला। यात्रियों का सामान भी सुरक्षित निकाल लिया गया। शुरुआती जांच में दोनों वाहनों की तेज रफ्तार हादसे की वजह बताई जा रही है।
यात्री बोले- तेज आवाज से पता चला
बस में सवार यात्री शाहिद खान ने बताया- हम सो रहे थे, अचानक तेज आवाज आई,तब पता चला कि बस का एक्सीडेंट हो गया है। वहीं राहुल रघुवंशी ने बताया कि अचानक मेरे ऊपर यात्री गिरने लगे, तब समझ आया कुछ हुआ है।
हादसे में ये लोग घायल हुए
- संजू सोनी पिता भंवर लाल सोनी (28) निवासी राघोगढ़
- विकास पिता जगदीश परिहार (19) निवासी छपरा जिला अशोकनगर
- दीपक पिता संतोष सेन (31) निवासी गुना
- संजय पिता रामस्वरूप धाकड़ (38) निवासी गुना
- बबलू पिता रमेश पाल (28) निवासी शिवपुरी
- दिनेश पिता टीकाराम धाकड़ (37) निवासी मुरैना
- नितिन पिता बाबूलाल ओझा (40) वर्ष निवासी गुना
- अरविंद पिता हरभजन मीणा (39) निवासी अरनिया जिला गुना
- शहीद पिता वसीम खान (39) निवासी गुना
- मोहित पिता गोपाल महार (25) निवासी ग्वालियर
- लक्ष्मी पति गोपाल महार (45) निवासी ग्वालियर
- कैलाश पिता गोवर्धन लाल साहू (74) वर्ष निवासी गुना
- गंगा पति रविंद्र नामदेव (48) निवासी मुल्तानपुरा ब्यावरा
- राजेंद्र पिता बाबूलाल नामदेव निवासी मुल्तानपुरा ब्यावरा
- राजकुमार पिता नन्नूलाल चौरसिया (60) निवासी गुना
- माया पति राजकुमार चौरसिया (57) निवासी गुना
