
CBSE ने कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया है। सागर की ग्रेट मैन इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा तनिष्का गांधी ने कॉमर्स स्ट्रीम में 97 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। वात्सल्य स्कूल की छात्रा सांदली मौर्य ने कला संकाय में 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं दीपक मेमोरियल स्कूल में छात्र सहर्ष सिरोठिया ने पीसीबी स्ट्रीम में 96.6 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया है।
इस वर्ष 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं। मंगलवार को परिणाम की घोषणा की गई है। जिसमें जिले का सीबीएसई में 85 प्रतिशत परिणाम रहा है जो पिछले वर्ष की अपेक्षा 10 प्रतिशत कम है। पिछले साल 2024 में जिले का परिणाम 95 प्रतिशत था।
वात्सल्य स्कूल में ये रहे टॉपर
वात्सल्य स्कूल में कक्षा 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में कला संकाय में 97.8% अंक प्राप्त कर सांदली मौर्य ने प्रथम स्थान, वाणिज्य संकाय में 95.2% अंक प्राप्त कर सताक्षी केसरी ने प्रथम स्थान, विज्ञान संकाय में 94.2% अंक हासिल कर अभिज्ञान हजारी और अंशुल दुबे 92.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया है। वात्सल्य स्कूल में विभिन्न संकायों में कुल मिलाकर 12 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
इन विद्यार्थियों ने किया टॉप
नाम-तनिष्का गांधी क्लास-12वीं स्ट्रीम-कॉमर्स स्कूल-ग्रेटमैन इंटरनेशनल स्कूल बंडा, सागर प्रतिशत-97
नाम-सहर्ष सिरोठिया क्लास-12वीं स्ट्रीम-पीसीबी स्कूल-दीपक मेमोरियल प्रतिशत-96.6
नाम-वैष्णवी पटेल क्लास-12वीं स्ट्रीम-पीसीबी स्कूल-दीपक मेमोरियल प्रतिशत-92.4
नाम-सम्यक जैन क्लास-12वीं स्ट्रीम-पीसीएम स्कूल-दीपक मेमोरियल प्रतिशत-94.2
नाम-माही दांगी क्लास-12वीं स्ट्रीम-कॉमर्स स्कूल-दीपक मेमोरियल प्रतिशत-95.2
नाम-हिमांशु पटेल क्लास-12वीं स्ट्रीम-कॉमर्स स्कूल-दीपक मेमोरियल प्रतिशत-93.4