
सागर के गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में ग्राम चनौआ के पास ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार चचेरे भाइयों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा बनाया। शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया गया है। मामले में गढ़ाकोटा पुलिस प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, नीरज उर्फ नीतू पिता दामोदर पटेल उम्र 45 साल निवासी तुलसीनगर वार्ड गुरुवार की रात अपने चचेरे भाई हेमंत उर्फ लालू पिता राधेश्याम पटेल उम्र 44 साल के साथ गढ़ाकोटा में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। दोनों बाइक से सागर से निकले। तभी गढ़ाकोटा से पहले ग्राम चनौआ के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक सवार चचेरे भाई उछलकर सड़क पर जा गिरे। घटना में नीरज और हेमंत की मौत हो गई। मृतक हेमंत और नीरज तुलसीनगर वार्ड के पूर्व पार्षद व कांग्रेस नेता भैयन पटेल के भतीजे थे।
चाचा भैयन पटेल ने बताया कि हेमंत और नीरज गढ़ाकोटा में बारात में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे। तभी चनौआ के पास ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना में दोनों की मौत हो गई। हेमंत के दो बच्चे हैं और नीरज का एक बेटा है।
