
छतरपुर के मातगुवां थाना क्षेत्र के चौका गांव में गुरुवार देर रात एक शादी समारोह के दौरान खीरा मारने की बात पर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि एक पक्ष ने चप्पल और डंडों से महिला समेत अन्य पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने महिला के पास रखी आधा किलो चांदी की पेटी भी छीन ली और मौके से फरार हो गए। घटना को दो दिन बीत जाने के बावजूद अब तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है।
घटना के घायल पक्ष के अनुसार, वे लुधियाना से मजदूरी का काम छोड़कर चौका गांव में मंटू की बेटी की शादी में शामिल होने आए थे। खाना खाते समय रमेश नामक युवक को किसी ने खीरा मार दिया, जिससे नाराज होकर उसने बिंदा अहिरवार को चप्पल मार दी। विरोध करने पर रमेश, उसकी बेटी रोशनी, पत्नी और दो अन्य लोगों ने बिंदा की पत्नी फूला पर हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपियों ने महिला के बाल खींचकर डंडों से पीटा और पास रखी आधा किलो चांदी की पेटी छीनकर फरार हो गए।
पीड़ित संजय अहिरवार ने बताया कि घटना के बाद रात 11 बजे ही वे थाने शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लेने से इनकार कर दिया। बाद में परिजन घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। शनिवार दोपहर तक भी पुलिस ने कोई FIR दर्ज नहीं की थी।
थाना प्रभारी बोले- दोनों पक्ष नशे में थे
मातगुवां थाना प्रभारी अंकुर चौबे ने बताया कि दोनों पक्ष शराब के नशे में थे और आपस में चप्पल से मारपीट हुई थी। एक पक्ष थाने में शिकायत लेकर आया जरूर था, लेकिन वह स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया। इसलिए उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।