
सागर में विनायका थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगरपुर के जंगल में शनिवार को युवक का शव मिला है। ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। शव करीब दो दिन पुराना होना बताया जा रहा है। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार डोंगरपुर गांव से सटे जंगल में युवक का शव पड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची और घटना की जांच शुरू की। शव पुराना होने के कारण डीकंपोज स्थिति में था। चेहरा पूरी तरह से खराब हो गया है।
शव से थोड़ी दूर पर एक बाइक खड़ी मिली है। पुलिस उक्त बाइक के संबंध में जानकारी जुटा रही है।
वहीं प्राथमिक जांच के दौरान मृतक की पहचान दीपेश अहिरवार (30) साल निवासी बेसली के रूप में हुई है। मृतक दो दिन पहले घर से निकला था जो लौटकर नहीं पहुंचा। मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर मौत के कारणों की जांच कर रही है। शव का पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट में मृतक की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।