
जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्रा पीपल इलाके में पुरानी रंजिश के चलते 25 वर्षीय सुमित चौधरी, उसके भाई और चाचा को गंभीर रूप से घायल कर दिया। तीनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार को सुमित की मौत हो गई। घटना शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात 3 बजे की है। चाकू-तलवार से लैस होकर आए आरोपियों ने तीनों पर ताबड़तोड़ वार किए थे।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची रांझी थाना पुलिस ने हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मृतक और आरोपियों का लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। एक सप्ताह पहले भी हत्यारों ने मृतक के घर पर पेट्रोल बम फेके थे, पर पुलिस ने इस और ध्यान नहीं दिया।
सर्रा पीपल बड़ा पत्थर में रहने वाला सुमित चौधरी प्राइवेट जाॅब करता था। पड़ोस में ही रहने वाले हेमंत तिवारी, अभिषेक और माॅर्टिन अन्ना से उसका पुराना विवाद चल रहा था। पहले भी इनके बीच लड़ाई हुई थी, पर आसपास रहने वालों ने समझाइश देते हुए अलग-अलग कर दिया था। शुक्रवार-शनिवार की रात को सुमित जब घर पर सो रहा था, उसी दौरान हत्यारे हेमंत, अभिषेक, मार्टिन और मनोज मृतक के घर के बाहर पहुंचे और गाली देते हुए घर से बाहर निकलने को कहा।
सुमित जैसे ही घर से बाहर निकला तो आरोपियों ने उसे रस्सी से बांधा और घर से दूर ले गए, इस बीच मृतक का भाई शुभम और चाचा गुरुचरण ने पीछा किया और उसे बचाने की कोशिश की। आरोपियों ने उन पर भी हमला किया और सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में तीनों को इलाज के लिए रांझी अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
मृतक के भाई अभय ने बताया कि सुमित का कुछ माह पहले हेमंत से विवाद हुआ था। उसी रंजिश में रात को वह अपने साथियों को लेकर घर पहुंचा और सुमित को रस्सी से बांधकर घर से दूर ले जाकर तबाड़तोड़ चाकू-तलवार से हमला कर दिया। बीचबचाव करने गए शुभम के आरोपियों ने दोनों पैर तोड़ दिए और चाचा गुरुचरण को भी चोट पहुंचाई है। दोनों घायलों का इलाज मेडिकल काॅलेज में चल रहा है। अभय का कहना है कि एक सप्ताह पहले भी बदमाशों ने घर पर पेट्रोल बम फेंके थे, जिसकी शिकायत रांझी पुलिस से की थी। पुलिस ने मामला भी दर्ज किया पर ध्यान नहीं दिया।
वारदात के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। रांझी थाने में पदस्थ एसआई बलवीर सिंह ने बताया कि हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। गुरुचरण की शिकायत पर अभिषेक, हेमंत, मनोज और मार्टिन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। एसआई के मुताबिक अभी आरोपी फरार हैं, एक सप्ताह पहले भी मृतक का आरोपियों से विवाद हुआ था, जिसकी शिकायत उन लोगों ने थाने में आकर की थी। जिस पर मामला दर्ज किया था।