
रीवा में पुलिस कस्टडी में एक हत्या के आरोपी का रील बनाना चर्चा का विषय बन गया है। यह सब पब्लिक प्लेस और कई सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के बीच हुआ। वीडियो में आरोपी एक हाथ में हथकड़ी और दूसरे हाथ में मोबाइल लिए नजर आया। वहीं, उसे अस्पताल लेकर जा रही पुलिस सिर्फ देखती रही।
हत्या का आरोपी है वैभव ठाकुर
रील बनाने वाला आरोपी कोई मामूली अपराधी नहीं, बल्कि टीआरएस कॉलेज में छात्र की गोली मारकर हत्या करने वाला वैभव ठाकुर है। यह घटना 27 मार्च 2018 की है, जब बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र नितिन सिंह गहरवार परीक्षा देने कॉलेज आया था। उसी दौरान आरोपी वैभव सिंह ठाकुर ने कॉलेज परिसर में ही उसे 9 एमएम की पिस्टल से गोली मार दी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
रील अस्पताल लाते समय बनाई गई
जानकारी के अनुसार, वीडियो दो दिन पुराना है। जब आरोपी को मेडिकल चेकअप और इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया था। इसी दौरान उसने मोबाइल से रील बनाई। लोगों ने इसे ‘वीआईपी ट्रीटमेंट’ बताते हुए पुलिस पर सवाल उठाए हैं।
एसपी ने दिए जांच के आदेश
पूरा मामला सामने आने के बाद रीवा एसपी विवेक सिंह ने जांच के निर्देश दिए हैं। अब यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी के पास मोबाइल कहां से आया और पुलिस की भूमिका क्या रही।