
राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा 5वीं और 8वीं की पुनः परीक्षा सत्र 2024-25 का संशोधित टाइम टेबल जारी कर दिया है। 2 जून से परीक्षाएं होंगी। संशोधित परीक्षा टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 5वीं और 8वीं की पुनः परीक्षाएं निर्धारित तारीख को परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगी।
कक्षा 5वीं की पुनः परीक्षा संशोधित समय सारणी के अनुसार सोमवार 2 जून को प्रथम भाषा हिंदी एससीईआरटी, एनसीईआरटी, अंग्रेजी एससीईआरटी, एनसीईआरटी, उर्दू, मराठी विषय की परीक्षा आयोजित की गई है। मंगलवार 3 जून को गणित व संगीत (दृष्टिबाधितों के लिए), बुधवार 4 जून को पर्यावरण अध्ययन, गुरुवार 5 जून को द्वितीय भाषा अंग्रेजी, शुक्रवार 6 जून को अतिरिक्त भाषा हिंदी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी विषय की परीक्षा आयोजित होगी।
कक्षा 8वीं के 10 से दोपहर 12.30 बजे तक होंगे पेपर
कक्षा 8वीं की पुनः परीक्षा संशोधित टाइम टेबल के अनुसार, सोमवार 2 जून को प्रथम भाषा हिंदी एससीईआरटी, एनसीईआरटी, अंग्रेजी एससीईआरटी, एनसीईआरटी, उर्दू, मराठी विषय की परीक्षा होगी। मंगलवार 3 जून को गणित व संगीत (दृष्टिबाधितों के लिए), बुधवार 4 जून को विज्ञान, गुरुवार 5 जून को सामाजिक विज्ञान, शुक्रवार 6 जून को द्वितीय भाषा अंग्रेजी, हिंदी, सोमवार 9 जून को तृतीय भाषा संस्कृत एससीईआरटी, एनसीईआरटी, हिंदी, उर्दू, मराठी, उड़िया, पंजाबी, गुजराती विषय की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
नि:शक्त विद्यार्थियों को मिलेगा अतिरिक्त समय
परीक्षा में निःशक्त विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त समय, लेखक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। प्रथम भाषा के रूप में हिंदी, उर्दू, मराठी का चयन करने पर द्वितीय भाषा अंग्रेजी और प्रथम भाषा के रूप में अंग्रेजी का चयन करने पर द्वितीय भाषा के रूप में हिंदी का चयन करना अनिवार्य होगा। प्रथम भाषा के रूप में उर्दू, मराठी का चयन करने पर तृतीय भाषा के रूप में हिंदी का चयन करना अनिवार्य होगा। परीक्षा अवधि में स्थानीय, अन्य अवकाश घोषित होने पर भी परीक्षा निर्धारित टाइम टेबल के अनुसार होगी।