
बीना में पीपरखेड़ी गांव के कोटवार प्रशांत राय (38) ने पेड़ से लटककर जान दे दी। प्रशांत को उनके पिता हिम्मत राय की जगह पर कोटवारी का पद मिला था। वे शनिवार रात करीब 9 बजे प्रशांत घर से निकले और वापस नहीं लौटे।
परिजनों ने भतीजे रितिक के साथ उनकी तलाश की। लेकिन वह नहीं मिले। अगली सुबह शौच के लिए गए लोगों ने पेड़ पर लटका शव देखा। उन्होंने तुरंत परिजनों को सूचित किया।
शराब के कारण परिवार से होता था विवाद
जानकारी के मुताबिक, प्रशांत शराब के आदी थे। इस कारण उनका परिवार से अक्सर विवाद होता था। नशे की हालत में वह मारपीट भी करते थे। हालांकि, आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पेड़ से उतारकर पंचनामा की कार्रवाई की गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। बीना थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।