
देशभर के तीर्थ यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे एक खास पहल करने जा रहा है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) द्वारा ‘भारत गौरव पर्यटक ट्रेन’ के माध्यम से ‘दक्षिण दर्शन यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है, जो 5 जुलाई 2025 को इंदौर से रवाना होगी।
यह ट्रेन रानी कमलापति और इटारसी जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जिससे भोपाल मंडल के यात्रियों को भी सीधे इस यात्रा में शामिल होने का मौका मिलेगा।
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह यात्रा 09 रात और 10 दिन की होगी। इसमें तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी और त्रिवेंद्रम जैसे प्रमुख तीर्थ स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे। यह विशेष पर्यटक ट्रेन इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल और नागपुर जैसे स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इन स्टेशनों से यात्री ट्रेन में सवार होकर यात्रा का हिस्सा बन सकते हैं।
यह होगा किराया
- ₹18,000/- प्रति व्यक्ति (स्लीपर – इकॉनॉमी क्लास)
- ₹29,500/- प्रति व्यक्ति (3AC – स्टैण्डर्ड क्लास)
- ₹38,500/- प्रति व्यक्ति (2AC – कम्फर्ट क्लास)
यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं
- विशेष एलएचबी कोच वाली ट्रेन में आरामदायक सफर
- ऑनबोर्ड व ऑफ बोर्ड शुद्ध शाकाहारी भोजन
- स्थल दर्शन हेतु उत्तम श्रेणी की बसें
- ठहरने के लिए साफ-सुथरे होटल या धर्मशालाएं
- प्रशिक्षित टूर एस्कोर्ट्स
- यात्रा बीमा, ऑनबोर्ड हाउसकीपिंग और सुरक्षा व्यवस्था
यहां से कर सकते हैं बुकिंग
इस यात्रा के लिए इच्छुक यात्री IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। साथ ही IRCTC के अधिकृत एजेंट्स के माध्यम से भी सीट आरक्षित कराई जा सकती है।