
रीवा के श्रद्धा मैरिज गार्डन में शुक्रवार देर रात एक बरहव कार्यक्रम के दौरान चोरी का मामला सामने आया। कार्यक्रम में बिना बुलाए पहुंचे चार लोगों पर संदेह है, जिनमें से एक महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
माया शर्मा ने बताया कि गुरुवार रात को उनके बेटे के बरहव संस्कार था। कार्यक्रम में सलेक्टेड लोगों को ही आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान कमरे से 5 हजार रुपए नकद और चांदी के जेवरात गायब हो गए।
गार्ड की सूचना पर पकड़ाए
गार्ड ने चार संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियों की सूचना दी, जिन्हें देखते ही तीन लोग मौके से फरार हो गए। एक महिला स्कूटी से भागने की कोशिश कर रही थी, जिसे गार्ड ने रोक लिया और पुलिस को सूचना दी।
महिला बोली- भाई की तलाश में आई थी
डायल 100 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध महिला को विश्वविद्यालय थाने ले गई। पूछताछ में महिला ने खुद को प्रियंका तिवारी बताया और कहा कि वह अपने भाई की तलाश में आई थी। उसके साथ आईं रानी तिवारी और आरती तिवारी ने बताया कि प्रियंका उन्हें किसी सहेली की शादी का बहाना बनाकर लाई थी।
थाना प्रभारी हितेंद्र नाथ शर्मा ने बताया
मामले की लिखित शिकायत मिली है और विवेचना जारी है। संदिग्ध महिलाओं से पूछताछ की जा रही है।