
छतरपुर में गुरुवार को जमीनी विवाद के चलते एक किसान को 7 लोगों ने लाठी-डंडों से पीट दिया। मारपीट के बाद आरोपी उन्हें गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सीताराम विश्वकर्मा के खेत की नपाई चल रही थी। पीड़ित किसान गणेश नागर(55) ने पटवारी मानसिंह गोंड़ से गलत तरीके से नपाई करने का सवाल किया। इस पर सीताराम विश्वकर्मा के साथ आए धर्मपाल सिंह, सुरेंद्र, मानवेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह बुंदेला, रवि विश्वकर्मा और रमेश पाल ने गणेश पर हमला कर दिया और उन्हें गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए।
‘गलत सीमांकन का विरोध करने पर गुंडों से हमला करवाया’
गणेश के बेटे जितेंद्र नागर ने उन्हें खेत से जिला अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित का आरोप है कि पटवारी गलत सीमांकन कर रहा था और विरोध करने पर सीताराम ने गुंडों को बुलाकर उन पर हमला करवाया।
टीआई बोले- आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा
सिटी कोतवाली टीआई अरविंद दांगी के अनुसार तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।