
सागर के रहली थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में करंट की चपेट में आने से मां की मौत हो गई। बचाने गया बेटा और उसकी भांजी करंट लगने से झुलस गई। घटना देख परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और डंडे की मदद से उन्हें बचाया।
घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाया। रहली पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
हरप्रसाद पटेल निवासी चांदपुर परिवार के साथ गांव के पास खेत में बने घर में रहता है। शुक्रवार को पत्नी बतीबाई पटेल नहाने के बाद साड़ी सूखने डालने के लिए तार फेंसिंग पर पहुंची थी। तार पर गीली साड़ी डालते ही वह करंट की चपेट में आ गई।
घटना देख बेटा राजेश पटेल और उसकी भांजी नेहा पटेल बचाने के लिए पहुंची लेकिन वह दोनों भी करंट की चपेट में आ गई।
चिल्लाने की आवाज सुनकर हरप्रसाद घर के बाहर आए और डंडे की मदद से पत्नी, बेटा समेत तीनों को करंट की चपेट से दूर किया। तत्काल तीनों को रहली अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद बतीबाई पति हरप्रसाद पटेल (45) को मृत घोषित कर दिया।
ड्यूटी डॉक्टर बसंत नेमा ने बताया कि करंट लगने से तीन लोग अस्पताल आए थे, जिसमें महिला की मौत हो गई। वहीं नेहा और राजेश खतरे से बाहर हैं। उनका इलाज किया जा रहा है।