
सागर में आरटीओ कार्यालय के सामने सोमवार रात एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली और बाइक की भिड़ंत में चाचा-भतीजे घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल भतीजे को भोपाल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, गुड़ा निवासी पप्पू अहिरवार (26) अपने चाचा नारायण अहिरवार के साथ धर्माश्री क्षेत्र में मजदूरी करने के बाद बाइक से घर लौट रहा था। आरटीओ कार्यालय के सामने ट्रैक्टर-ट्राली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर जा गिरे।
घायलों को पहले बीएमसी अस्पताल ले जाया गया। पप्पू की हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति में सुधार न होने पर परिवार उसे भोपाल ले जा रहा था, लेकिन ग्यारसपुर के पास उसकी मौत हो गई। नारायण का इलाज बीएमसी में जारी है।
ट्रैक्टर चालक पर केस
पुलिस ने ट्रैक्टर (MP15 AC3540) को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।