
रीवा से सिंगरौली को जोड़ने वाली नई रेल लाइन पर रेलवे ने तेज रफ्तार ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है। रविवार को इस मार्ग पर अत्याधुनिक WDP-4D डीजल इंजन से 130 किमी प्रति घंटे की स्पीड पर इंजन परीक्षण किया गया।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रायल के दौरान ट्रैक की मजबूती, सिग्नलिंग और सुरक्षा ढांचे की पूरी जांच की गई। परीक्षण सभी तकनीकी मानकों पर खरा उतरा। किसी भी तरह की खामी नहीं पाई गई।
पहले चरण में बघवार तक चलेगी ट्रेन
सूत्रों ने बताया कि पहले चरण में रीवा से बघवार तक यात्री सेवा शुरू की जाएगी। इसके बाद इसे सिंगरौली तक विस्तार दिया जाएगा। यह नया रूट यात्रा समय कम करेगा और रीजन के विकास में मददगार होगा।
क्षेत्रीय विकास को मिलेगा बढ़ावा
रेल अधिकारियों ने कहा कि इस रूट के शुरू होने से औद्योगिक, शैक्षणिक और रोजगार से जुड़ी गतिविधियों में तेजी आएगी। स्थानीय लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।
डिप्टी सीएम बोले- यह सिर्फ तकनीकी नहीं, विकास की उपलब्धि
मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा, रीवा-सिंगरौली रेलमार्ग पर WDP‑4D इंजन का सफल ट्रायल केवल तकनीकी उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह विंध्य के विकास की रफ्तार है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में क्षेत्र की कनेक्टिविटी लगातार मजबूत हो रही है।
क्या है WDP‑4D इंजन?
यह भारतीय रेलवे का हाई स्पीड डीजल इंजन है जो लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए उपयोग होता है। इसमें अधिक हॉर्सपावर, कम कंपन और बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम होता है। रेलवे अब जल्द ही ट्रेन संचालन की आधिकारिक घोषणा कर सकता है। संभावना है कि पहले लोकल ट्रेनें शुरू होंगी, फिर एक्सप्रेस सेवाएं जोड़ी जाएंगी।
