
सागर की छानबीला थाना पुलिस ने एक स्कॉर्पियो कार से अवैध देशी शराब की 11 पेटियां बरामद की हैं। गाड़ी के आगे भाजपा का झंडा लगा था। पुलिस को देख आरोपी गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। वाहन से कुल 90 लीटर देशी शराब मिली है, जिसकी कीमत करीब 61 हजार रुपए आंकी गई है।
छानबीला थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो में अवैध शराब का परिवहन हो रहा है। इस पर पुलिस टीम ने रुरावन गांव के पास घेराबंदी की। आरोपी पुरा शाहगढ़ की तरफ भागने लगे। पीछा करने पर वे वाहन छोड़कर फरार हो गए।
61 हजार की शराब जब्त
पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली, जिसमें 11 पेटी देशी मदिरा बरामद की गई। वाहन को थाने लाया गया। शराब की कीमत करीब 61,800 रुपए और स्कॉर्पियो की अनुमानित कीमत 4 लाख रुपए बताई जा रही है।
आरोपी की तलाश जारी
थाना प्रभारी सेल्वराज पिल्लै ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। उनकी तलाश की जा रही है।
