
रीवा जिले की बिछिया पुलिस ने रविवार देर रात नागपुर की पशु मंडी ले जाए जा रहे 455 बकरे-बकरियों और भेड़ों से भरे एक ट्रक को जब्त कर छह तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आईजी गौरव राजपूत के निर्देश पर की गई।
बिछिया टीआई मनीषा उपाध्याय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया। आरोपियों से पशुओं के खरीद-फरोख्त और परिवहन संबंधी दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे प्रस्तुत नहीं कर पाए। बरामद किए गए सभी पशुओं को गोशाला भेज दिया गया है।
यह आरोपी हुए गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद असलम (30) पिता जकीर हुसैन निवासी बेलहा, इंसाफ मोहम्मद (34) पिता मरहूम दीन मोहम्मद निवासी बेलहा थाना चुरहट, वनस्पति यादव पिता जगन्नाथ यादव निवासी सतरोही थाना रामपुर नैकिन, मोहम्मद सहवाज (18) पिता मोहम्मद मूसा निवासी सतरोही, मोहम्मद रसीद (35) पिता मोहम्मद जमीर निवासी सतरोही और अरुण सिंह (26) पिता बबलू सिंह गोड निवासी हनुमानगढ़ थाना चुरहट शामिल हैं।