
छतरपुर में सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर करेला के पास टोल टैक्स बैरियर पर आरटीओ कर्मचारियों द्वारा रात में वाहनों से अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
ट्रक चालक कमलेश पाल ने बताया कि बिना नेम प्लेट वाले अधिकारी 8-10 लोगों के साथ वाहनों को रोकते हैं। कार्रवाई की धमकी देकर प्रति वाहन 1000 रुपए वसूलते हैं। कुछ वाहन मालिक महीने में 8-10 हजार रुपए की फिक्स्ड डील करते हैं। वसूली की कोई रसीद नहीं दी जाती है।
कैमहा निवासी राहुल सेन के अनुसार, इंदौर के राहुल कुशवाह नाम का आरटीओ आरक्षक वसूली का ठेका चलाता है। प्रतिदिन एक लाख रुपए से अधिक की वसूली होती है, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों की भी हिस्सेदारी होती है।
अंतरराज्यीय सीमा पर आरटीओ चेक पोस्ट बंद
मध्य प्रदेश सरकार ने अवैध वसूली की शिकायतों के कारण अंतरराज्यीय सीमा पर आरटीओ चेक पोस्ट बंद कर दी हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह वसूली क्षेत्रीय पुलिस और भाजपा नेताओं की मिलीभगत से की जा रही है।
वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को क्षेत्रीय व्यक्ति कौशलेंद्र परिहार ने धमकी दी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। आरटीओ अधिकारी मधु सिंह ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। एडिशनल एसपी विदिता डंगर ने जांच का आश्वासन दिया है। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने कहा कि वे आरटीओ से बात कर कार्रवाई करेंगे।
