
जबलपुर के रविंद्र नगर में देर रात दो परिवारों के बीच संपत्ति विवाद को लेकर जमकर पथराव हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन विवाद शांत कराने गई पुलिस पर ही हमला कर दिया गया। इस घटना में हवलदार सुनील तिवारी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुरानी रंजिश में हुआ विवाद
आधारताल थाना पुलिस के मुताबिक, विवेक नरूला अपने पिता विवियन, मां वर्षा और भाई एरिक के साथ रविंद्र नगर में रहता है। वहीं, पड़ोस में ही उसकी बुआ शालिनी अपने पति दिनेश, मां डीबी एंथोनी और बेटों केबी व बॉबी के साथ रहती हैं। दोनों परिवारों के बीच संपत्ति को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है।
दोनों पक्षों में हुई पत्थरबाजी
गुरुवार देर रात एक बार फिर विवाद बढ़ गया और दोनों ही परिवार आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते बात हाथापाई से पत्थरबाजी तक पहुंच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत डायल 100 को कॉल कर सूचना दी। हवलदार सुनील तिवारी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाइश देने लगे, लेकिन तभी अचानक फिर से पथराव शुरू हो गया।
पुलिसकर्मी के सिर में लगी चोट
पथराव में हवलदार सुनील तिवारी के सिर में गंभीर चोट आई। घायल हालत में उन्होंने वायरलेस के जरिए थाने में सूचना दी। इसके बाद थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना में विवेक नरूला, उसके पिता विवियन और भाई घायल हुए हैं। दूसरी ओर शालिनी और उसका बेटा बॉबी भी चोटिल हुए हैं। हवलदार सुनील तिवारी की शिकायत पर दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।