
सागर के डॉक्टर हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में 33वें दीक्षांत समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। 20 जून को आयोजित होने वाले इस समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
आयोजन के मुख्य समन्वयक प्रो. नवीन कानगो ने बताया कि समारोह में कुल 1225 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया है। इनमें से 957 छात्र-छात्राएं समारोह में उपस्थित रहकर उपाधि प्राप्त करेंगे, जिनमें पीजी के 426, यूजी के 482 और पीएचडी के 49 विद्यार्थी शामिल हैं। इस अवसर पर पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य को मानद डी लिट् की उपाधि प्रदान की जाएगी।
डोम लगाने का कार्य शुरू
विश्वविद्यालय प्रशासन ने समारोह की तैयारियों के तहत गौर प्रांगण में डोम लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है। विद्यार्थियों को डिग्री फाइल और ड्रेस सामग्री का वितरण 18 और 19 जून को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा।
विश्वविद्यालय द्वारा स्टोल और बुंदेली सतरंगी पगड़ी उपलब्ध कराई जाएगी, जबकि निर्धारित ड्रेस कोड के अनुसार छात्रों को सफेद कुर्ता-पायजामा और छात्राओं को सफेद सलवार-कुर्ता की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।
आज से शुरू होगी रिहर्सल
समारोह की रिहर्सल आज और 19 जून को दोपहर 3 बजे गौर प्रांगण में आयोजित की जाएगी। रिहर्सल में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को एंट्री पास और फोटो आईडी साथ लाना अनिवार्य होगा।