
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को दिल्ली में जदयू कार्यालय पहुंचे। उनके यहां पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं में गजब का जोश देखने को मिला। कार्यकर्ता नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। इससे पहले नीतीश कुमार ने दिल्ली में लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और उनको भारत रत्न मिलने पर बधाई दी। नीतीश कुमार ने आडवाणी को शॉल भी भेंट किया।
पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को दिल्ली में जदयू कार्यालय पहुंचे। उनके यहां पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं में गजब का जोश देखने को मिला। कार्यकर्ता नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाने लगे। इससे पहले, नीतीश कुमार ने दिल्ली में लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और उनको भारत रत्न मिलने पर बधाई दी। नीतीश कुमार ने आडवाणी को शॉल भी भेंट किया।
बता दें कि नीतीश कुमार 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे। नीतीश कुमार ने बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात की थी। सियासी गलियारों में चर्चा है कि नीतीश कुमार और पीएम मोदी के बीच फ्लोर टेस्ट को लेकर भी चर्चा हुई है। वहीं, पीएम से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने एक बयान भी दिया, जो काफी चर्चा में है।
नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा, “हम (बीजेपी-जेडीयू) 1995 से एक साथ थे। बीच में 2 बार इधर-उधर जरूर हो गए, लेकिन अब फिर वहीं रहेंगे। अब इधर-उधर नहीं होंगे।”