एंकर/ एमपी के दमोह से बड़ी खबर है यहां एक आंगनबाड़ी के 11 बच्चे बीमार हुए हैं जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है। जिले के मुंडारी गावँ की आंगनबाड़ी में रोज की तरह बच्चे आज भी गए हुए थे, सुबह बच्चो को इस आंगनबाड़ी केंद्र में खिचड़ी दी गई और दोपहर में मेन्यू के आधार पर कड़ी चावल खिलाया गया और समय के मूताबिक बच्चे घर भी चले गए लेकिन घर पहुंचते ही बच्चो की तबियत बिगड़ने लगी। शुरुवाती दौर में एक बच्चे ने अजीब हरकतें करना शुरू किया तो उसके परिजनों ने पहली नजर में इसे भूत प्रेत बाधा समझा लेकिन जब बच्चे की हरकतें ठीक नही हुई तो उसका पिता उसे लेकर दमोह अस्तपाल आया और फिर आंगनबाड़ी गए बच्चो में से एक एक कर कई बच्चो की तबियत बिगड़ी तो हड़कम्प मच गया। लोगो ने पुलिस को सूचना दी तो एम्बुलेंस के जरिये मुंडारी गावँ से 11 बच्चो को जिला अस्पताल लाया गया है जहां डॉक्टर्स उन्हें इलाज दे रहे हैं। जिला अस्पताल के चिकित्सक के मूताबिक पहली नजर में ये फ़ूड पायजनिंग का मामला लग रहा है और सारे बच्चे खतरे से बाहर है , बच्चो को चाइल्ड केयर वार्ड में रखा गया है और शिशु रोग विशेसज्ञ उन्हें इलाज दे रहे हैं। वही इस मामले की सूचना पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी अस्तपाल पहुंचे हैं और हालातो का जायजा के रहे हैं। इलाके के एसडीएम आर एल बागरी के मूताबिक फिलहाल बच्चे किन कारणों से बीमार हुए इसकी जांच कराई जा रही है बच्चे खतरे से बाहर है ये सुखद बात है।
बाईट- पंचम सिंह ( बच्चे के परिजन मुंडारी दमोह)
बाईट- आर एल बागरी ( एसडीएम दमोह)
दमोह से शुभम अवस्थी