
पन्ना जिले के बृजपुर थाना क्षेत्र स्थित बृहस्पति कुंड जलप्रपात में डूबे तीन युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। रविवार को जलप्रपात में डूबे युवकों में से एक का शव सोमवार को मिला था। बाकी दो के शव मंगलवार सुबह एसडीईआरएफ की टीम ने बरामद किए।
मृतक युवकों में पन्ना के जिगदहा निवासी अभिषेक ढीमर और सतना के बरहुत नगर निवासी कृष्णा शर्मा और त्वरित चौधरी शामिल हैं। तीनों अपने दोस्तों के साथ बृहस्पति कुंड में झरना देखने आए थे। जलप्रपात के निचले हिस्से में नहाने के दौरान वे अलग-अलग स्थानों पर गहरे पानी में डूब गए।
दोस्तों ने तुरंत स्थानीय लोगों को सूचना दी। बृजपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ को सूचित किया। रविवार को शाम होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो सका। सोमवार सुबह से एसडीआरएफ ने रेस्क्यू शुरू किया और शाम तक अभिषेक का शव बरामद कर लिया।
दो किमी तक तलाशी अभियान चलाया
एसडीईआरएफ टीम प्रभारी सत्यपाल जैन ने बताया कि टीम ने नदी में लगभग 2 किलोमीटर के क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। मंगलवार सुबह नदी के तेज बहाव के बीच रेस्क्यू जारी रखा। सुबह 9 बजे तक बाकी दोनों युवकों के शव भी बरामद कर लिए गए।
