
रीवा के मनगवां के ग्राम सथिनी में 28 जून की रात हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने हत्या के बाद घटना को चोरी की वारदात का रूप देने का प्रयास किया था। मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।
पहले बनाई चोरी की कहानी
एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि महिला का शव 29 जून की सुबह ग्राम सथिनी स्थित उसके घर में मिला था। पति ने पुलिस को बताया कि रात में चोर घर में घुसे और लाखों का सामान चुराने के साथ पत्नी की हत्या कर दी। हालांकि, घटनास्थल की जांच में पुलिस को यह कहानी संदिग्ध लगी।
सख्ती से पूछताछ में हुआ खुलासा
इसके बाद पुलिस ने जब आरोपी पति से कड़ाई से पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई। आरोपी ने बताया कि रात को दोनों चारपाई पर सो रहे थे। पत्नी ने उसे मोबाइल बंद कर सोने को कहा, जिस पर गुस्से में आकर उसने कंबल से पत्नी का मुंह दबाकर हत्या कर दी।
बनाया फर्जी सीन
हत्या के बाद आरोपी ने घटना को चोरी का रूप देने के लिए कमरे में रखी अलमारी का सामान बिखेर दिया। अपने दोस्त को बुलाकर पैर में सांप के काटने जैसा बनावटी निशान बनवाया और झाड़-फूंक कराने के बाद अस्पताल चला गया।
पुलिस ने सोमवार काे धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर आरोपी संजय पिता अशोक पटेल (30) को गिरफ्तार कर लिया है। आज उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा।