
मध्य प्रदेश के बीना ब्लॉक की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत मंडीबामोरा में जल जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़क खोदी गई। लेकिन खुदाई के बाद मरम्मत न होने से बारिश में कीचड़ और गंदगी फैल गई है।
इस मार्ग पर सरस्वती शिशु मंदिर और कैरियर कॉन्वेंट स्कूल स्थित हैं। प्रतिदिन स्कूली बच्चों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। करीब 200 मीटर लंबे हिस्से पर कीचड़ जमा है।
पूर्व मंडल अध्यक्ष साहबराज यादव के अनुसार, सड़क निर्माण के लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। पांच माह पूर्व भूमिपूजन भी हो चुका है। एक लाख रुपए की राशि आहरित की जा चुकी है। फिर भी निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ।
स्थानीय निवासियों ने कई बार पंचायत में शिकायत की। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। गुरुवार सुबह पंचायत ने मार्ग पर गिट्टी डलवाई। यह व्यवस्था अस्थायी है। स्थानीय लोग स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं।
पंचायत सरपंच दामोदर राय का कहना है कि जल निगम ने सड़क खोदी थी। उनके अनुसार नल कनेक्शन पूरा होने तक सड़क का निर्माण नहीं किया जा सकता था। उन्होंने आश्वासन दिया है कि एक-दो दिन में काम पूरा कर दिया जाएगा।