
रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कलवारी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो युवकों ने एक 50 वर्षीय व्यक्ति की लाठी-डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी। मारपीट की यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं।
घटना 29 जून की बताई जा रही है, लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज गुरुवार को सामने आया। वीडियो में देखा गया कि मामूली बहस के बाद दो युवकों ने एक व्यक्ति को सड़क किनारे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, उसे जूतों से भी कुचला गया।
गढ़ थाना प्रभारी अवनीश पांडे ने बताया कि पीड़ित का नाम प्रहलाद पटेल है, जो कलवारी गांव का निवासी है। आरोपियों की पहचान संदीप पटेल और आनंद पटेल के रूप में हुई है, जो गांव के ही रहने वाले हैं। दोनों घटना के बाद से फरार हैं।
पुलिस ने आईपीसी की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पीड़ित का आरोप – जमीन हथियाने की कोशिश
घायल प्रहलाद पटेल ने बताया कि विवादित जमीन उनकी है, लेकिन आरोपी जबरन कब्जा करना चाहते थे। उन्होंने जब इसका विरोध किया, तो हमला कर दिया गया। प्रहलाद ने कहा मुझे लाठियों से मारा गया, जूतों से पीटा गया। मेरे पैरों, कमर और गर्दन में गंभीर चोटें आई हैं। मैं अब डर में जी रहा हूं।
घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। परिजन और ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लिया जाएगा।