
जबलपुर में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है। महज दो महीने पहले, रिश्तेदारों और परिवार की रजामंदी से हुए निकाह के बाद युवक ने अपनी पत्नी को फोन पर तीन बार “तलाक-तलाक-तलाक” कहकर छोड़ दिया। पीड़िता ने अपने पति को बहुत समझाया, लेकिन उसने यह कहकर बात खत्म कर दी कि वह किसी और लड़की से मोहब्बत करता है और उससे मजबूरी में निकाह किया था।
गुरुवार रात पीड़िता गोहलपुर थाने पहुंची और पति सहित सास-ससुर के खिलाफ मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई।
शौहर बोला – मुझे कोई और पसंद है
24 वर्षीय पीड़िता गोहलपुर क्षेत्र की निवासी है। उसका मई में निकाह हुआ था। लड़की के परिवार ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया। निकाह के समय दोनों परिवार खुश थे, लेकिन शादी के लगभग 20 दिन बाद ही युवती को शक हुआ कि उसके शौहर का किसी और लड़की से अफेयर है।
वह रात-भर मोबाइल पर छिपकर बात करता था। जब युवती ने इसका विरोध किया, तो पहले तो पति ने इनकार किया, लेकिन एक दिन रंगे हाथों छत पर बात करते हुए पकड़े जाने पर उसने स्वीकार किया कि वह जबलपुर की एक लड़की से पहले से प्रेम करता है और घरवालों के दबाव में आकर शादी की थी।
पीड़िता ने कहा – माफ किया, फिर भी नहीं सुधरा
शादी के कुछ ही दिन बाद जब पीड़िता ने पति को किसी और से बात करते देखा, तो उसे समझाने की कोशिश की। लेकिन पति के साथ ही सास और ससुर ने भी उसके साथ मारपीट की। इससे आहत होकर पीड़िता ससुराल छोड़ मायके लौट आई और अपने माता-पिता को पूरी बात बताई।
निकाह समाज के बुजुर्गों की मौजूदगी में हुआ था, इसलिए उन्होंने परिवार को समझाने की कोशिश की, लेकिन ससुरालवालों ने उसे वापस रखने से इनकार कर दिया और उस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।
बुधवार को किया फोन – तलाक, तलाक, तलाक
पीड़िता ससुराल में सिर्फ 20 दिन ही रह पाई थी। पति की प्रताड़ना से तंग आकर वह मायके लौट आई थी। इसके बाद उसने कई बार फोन पर अपने पति से सुलह की कोशिश की और उसे अपनी गलती सुधारने का अवसर भी दिया, लेकिन शाहरुख ने यह कहकर मना कर दिया कि वह किसी और से प्यार करता है। बुधवार की रात उसने पीड़िता को फोन कर कहा – “तलाक, तलाक, तलाक… अब हमारा कोई रिश्ता नहीं रहा। मैंने तुम्हें छोड़ दिया है।”
गुरुवार दोपहर पीड़िता के माता-पिता ने शाहरुख के परिवार से मिलकर मामले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल सका।
“वह खूबसूरत है, मैं उससे प्यार करता हूं” – पति का दावा
गुरुवार रात गोहलपुर थाने पहुंची पीड़िता ने बताया कि निकाह के शुरुआती दिनों में सब कुछ ठीक था। उसका पति शाहरुख आर्मी की कोबरा कैंटीन में प्राइवेट जॉब करता है। वह देर रात घर आता और घंटों मोबाइल पर बात करता था।
जब उसने इसका कारण पूछा तो पति ने बहाना बना दिया, और जबरन पूछताछ करने पर मारपीट करने लगा। एक दिन उसने साफ कह दिया, “मैं किसी और से प्यार करता हूं और उससे शादी करना चाहता हूं।” आरोपी ने पीड़िता को उस लड़की की तस्वीर भी दिखाई।
पुलिस ने मामला दर्ज किया, जल्द होगी गिरफ्तारी
पीड़िता की शिकायत पर गोहलपुर थाना पुलिस ने आरोपी शाहरुख, उसकी मां गुड़िया फातिमा और पिता यूनिस के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85, 3(5), 4, 3, 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी (एसआई) ने बताया कि 24 वर्षीय युवती ने गुरुवार रात थाने पहुंचकर तीन तलाक और प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

आरोपी पति शाहरुख