
सागर जिले के गौरझामर थाना पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने और बाइक छीनने की कोशिश करने वाले एक लिस्टेड अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी विजय पिता देवीसिंह दांगी (36), ग्राम सरखेड़ा निवासी है और गौरझामर थाने में उसके खिलाफ 45 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया है।
गौरझामर क्षेत्र निवासी पुष्पेंद्र सिंह दांगी ने थाने में शिकायत दी थी कि आरोपी विजय दांगी उनके घर में जबरन घुस आया और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा। पैसे नहीं देने पर उसने गालीगलौज करते हुए लात-घूंसों से मारपीट की।
मां-बाप को भी पीटा, बाइक छीनने की कोशिश
विवाद बढ़ता देख फरियादी की मां संगीता दांगी और पिता चंद्रभान सिंह बीचबचाव के लिए आए तो आरोपी ने उनके साथ भी हाथापाई की और शारीरिक चोटें पहुंचाईं। इसके बाद वह घर के आंगन में खड़ी बाइक को जबरन छीनने का प्रयास करने लगा।
अलग-अलग धाराओं में उस पर कुल 45 केस दर्ज
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई और मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्राम सरखेड़ा में दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। थाना प्रभारी नसीर फारूकी ने बताया कि आरोपी विजय दांगी आदतन अपराधी है। वह गौरझामर थाने का लिस्टेड बदमाश है और अलग-अलग धाराओं में उस पर कुल 45 केस दर्ज हैं। उससे पूछताछ की जा रही है।